हादसा / पवनपुरी कॉलोनी में लंबे समय से खड़ी तीन बसें जलीं, लोगों का आरोप- बीमा क्लेम के लिए लगाई गई आग

  • दमकल को भी काफी देर बाद दी सूचना

  • इतनी जल्दी एक साथ आग लगना संदेहास्पद


इंदौर. पालदा रिंग रोड के पास पवनपुरी कॉलोनी में खड़ी तीन बसों में शनिवार रात अचानक आग लग गई। रहवासियों का आरोप है कि मालिक ने बीमा क्लेम करने के लिए आग लगवाई है। लोगों का कहना था कि बसें कई दिनों से खड़ी थीं। फायर ब्रिगेड को भी काफी देर बाद सूचना दी गई। एक साथ तीनों बसों का जलना भी संदेहास्पद बताया जा रहा है। 



फायर ब्रिगेड के अनुसार तीनों बसें सिटीजन कंपनी की हैं। कॉलोनी में रहने वाले कांग्रेस नेता राकेश सिलावट और रहवासियों ने आरोप लगाया कि यहां एक लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, फिर भी प्रशासन ध्यान नहीं देता है। यहां कई कंपनियों ने ऑफिस खोले और फिर दिनभर रिंग रोड पर बसों का कब्जा रहता है। लोगों को आने-जाने में भी परेशान होती है।



आग लगने का कारण पता नहीं चला
उधर, बस ऑपरेटर सिद्धार्थ सुराणा ने रहवासियों के आरोपों को निराधार बताया। कहा कि सभी बसें कंडम थीं। आग का कारण पता नहीं चला है। उधर, पुलिस का कहना है कि आग संदेहास्पद तरीके से लगी है। आग किसने लगाई, यह पता किया जा रहा है।